वृन्दावन। श्रीराधा कृष्ण प्रेम संस्थान के द्वारा ठाकुर श्रीराधा माधव भगवान की कृपा एवं निकुंजवासी भक्तिमती पद्मा बाई बुआजी की पावन स्मृति में ग्यारहवां सप्त दिवसीय ब्रज चौरासी कोस दर्शन यात्रा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारंभ हो गया है।महोत्सव का शुभारंभ संयोजक व प्रख्यात भागवताचार्य विपिन बापू महाराज ने
वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य यमुना पूजन के साथ कराया।
इस यात्रा में देश-विदेश से आए सैकड़ों भक्तों-श्रद्धालुओं को सुविधायुक्त वाहनों के द्वारा ब्रज मंडल के समस्त प्राचीन मंदिरों, दर्शनीय स्थलों, वनों, उपवनों व कुंज-निकुंजों का दर्शन कराया गया।इस यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।साथ ही उनसे जुड़ी कथाओं को भी श्रवण कराया गया। इसके अलावा नित्य प्रवचन, कीर्तन व भोजन प्रसाद की भी समुचित व्यवस्था की गई है।
इस ब्रज 84 कोस दर्शन यात्रा को गोलोक धाम के अधिष्ठाता, संत प्रवर गोपाल शरण देवाचार्य महाराज, यशोदानंदन धाम की अधिष्ठात्री साध्वी गुरु मां भावना रामानुजम्, स्वामी ललित किशोर व्यासजी महाराज, पुराणाचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, अशोक व्यास महाराज, प्रमुख समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं डॉ. राधाकांत शर्मा आदि का अत्यंत सहयोग मिल रहा है।