
★नई फिल्म की शुरुआत पैतृक गांव लोहवन से की
●शिवशंकर शर्मा की कलम से…..
★दामिनी गुप्ता ‘चिंकी’ मूल रूप से मथुरा के प्रतिष्ठित गांव लोहवन निवासी इंजीनियर हरीओम गुप्ता की बेटी हैं जो कि अब मयूर विहार में रहते हैं, कॉरपोरेट ग्रुप के साथ जुड़े हुये हैं। गाँव लोहवन के पूर्व प्रधान एवं समाज सेवी कौशल सेठ की भतीजी दामिनी गुप्ता उर्फ चिंकी ने सेंट डोमनेक मथुरा से प्रारंभिक पढ़ाई करके दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स करने के बाद सेंट जेवियर कालेज मुंबई से फिल्म डिवीजन की डिग्री लेकर कई बड़े नामी-गिरामी फ़िल्म निर्माताओ के साथ कार्य करते हुये आज स्वयं निर्माता-डायरेक्टर बनकर मुंबई-दिल्ली बंगलौर-चेन्नई-जयपुर के कलाकारों के साथ मिलकर पैतृक गाँव लोहवन में तीन दिन की फिल्म शूटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया है। दामिनी गांव लोहवन के साथ-साथ मथुरा जनपद का नाम रोशन कर रहीं हैं। फिल्म निर्माता-निर्देशक दामिनी गुप्ता उर्फ चिंकी शुरु से कुछ अलग करते हुये ‘जिंदगी लम्बी नहीं बड़ी होनी चाहिए’ के साथ अपने फिल्म कैरियर में लगन-मेहनत के साथ मुंबई में लगी रहीं, आज ईश्वर ने उन्हें परिश्रम का फल दिया है। परिजनों, मित्रों, गांव एवं मथुरा के तमाम लोगों ने दामिनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना ईश्वर से की है।