रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार , रायबरेली । तकनीकी खराबी के चलते एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट को बंद कर दिया गया है।जिसके कारण ऊंचाहार परियोजना का विद्युत उत्पादन घट कर 1340 मेगावाट रह गया है।
बताया जाता है कि एनटीपीसी की यूनिट संख्या चार में तकनीकी खराबी थी। इस खराबी के चलते शनिवार की प्रात करीब साढे पांच बजे इस यूनिट को बंद कर दिया गया है। इस यूनिट की उत्पादन क्षमता 210 मेगावाट है।यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारियों की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और उसके बाद खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस यूनिट की खराबी को ठीक करके पुनः चालू कर दिया जाएगा। इस बारे में एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा से संपर्क किया गया, किंतु मोबाइल फोन की तकनीकी सेवाएं बाधित होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया।





