

अनिल अवस्थी✍️
अजीतमल (औरैया)। अजीतमल कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। थाना दिवस में कुल 7 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 2 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित है। शिकायतकर्ता गोपाल दास पुत्र रामचरण निवासी चकसराय अनंतराम ने अपने ही गांव निवासी राम गणेश पुत्र कठोरी सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र दिया कि उन्होंने खेत की मेड पर लगे तार को जबरन हटाकर नाली पर भी कब्जा कर लिया है। अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। शिकायतकर्ता शिवराम पुत्र बुधु निवासी सैदपुर ने अपने ही गांव निवासी इंदल पुत्र सुखलाल गाटा संख्या 265 चक मार्ग पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की है। जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर तहसीलदार अविनाश कुमार, खंड विकास अधिकारी अतुल यादव,कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, समस्त कानूनगो,समस्त लेखपाल समस्त चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।