 
									धान क्रय केन्द्रों पर शासन के निर्देशों के अनुरूप करें कार्यवाही: डीएम
रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए किसानों से सीधे धान क्रय किये जाने हेतु जनपद रायबरेली में क्रय एजेंसी खाद्य विभाग की विपणन शाखा, पी0सी0एफ0 पी0सी0यू0 एवं यू0पी0एस0एस0 द्वारा पूर्व में कुल 59 धान क्रय केंद्र अनुमोदित किये जा चुके है। क्रय एजेंसी की विपणन शाखा के 03, पी0सी0एफ0 के 23, पी0सी0यू0 के 01, यू0पी0एस0ए0 के 04, भारतीय खाद्य निगम के 02 एवं मण्डी परिषद के 02 कुल 35 धान क्रय केंद्र को खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से शासनादेशानुसार/नियमानुसार ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्रों के बारे में बताया है कि खाद्य विभाग के कुल 28 धान क्रय केन्द्र है जिसमें रायबरेली मण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम, षष्ठम्, हरचन्दपुर प्रथम एंव द्वितीय, सतांव, महराजगंज उपमण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, षष्ठम्, शिवगढ़ एट जडावगंज, लालगंज मण्डी प्रथम, द्वितीय, ऊँचाहार उपमण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, डलमऊ उपमण्डी प्रथम, द्वितीय, सलोन मण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, डीह, एवं नसीराबाद (छतोह) में धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।
इसी प्रकार भारतीय खाद्य निगम के कुल 02 धान क्रय केन्द्र है जिसमें रायबरेली मण्डी एवं हरचन्दपुर में धान क्रय केन्द्र खोले गये है। मण्डी परिषद के कुल 02 धान क्रय केन्द्र है जिसमें रायबरेली मण्डी एवं लालगंज मण्डी धान क्रय केन्द्र खोले गये है। पी0सी0एम0 के कुल 39 धान क्रय केन्द्र है जिसमें बी-पैक्स उत्तरपारा, रतन्सीपुर, खुरैहटी, खागीपुर सड़वा, क्र0वि0सह0स0लि0 रायबरेली एट मण्डी, मुंशीगंज, क्र0वि0सह0स0लि0 रायबरेली एट लोधवारी, बी-पैक्स रसेहता, दुसौती, लालूपुर चौहान, बावन बुजुर्ग बल्ला, डिघिया, खिजिरपुर करौंदी, कृ0से0कें0 महराजगंज, बी-पैक्स कोटवा मोहम्दाबाद, टूक, सह0 संघ शिवगढ़, बी-पैक्स बैंती, डी0सी0डी0एफ0 एट राजामऊ संघ, गूढ़ा संघ, बी-पैक्स कलुईखेड़ा, ऊँचाहार, रामसाण्डा, किशुनदासपुर, कृ0से0कें0 पटेरवा, बी-पैक्स दौलतपुर उड़वा, भीख, कठगर, भीरा गोविन्दपुर, घुरवारा, गोविंदपुर माधौ, गौरा हरदों, क्र0वि0सह0स0लि0 एट मण्डी सलोन, बी-पैक्स डीह, कृ0से0कें0 पंचायत भवन रोखा, बी-पैक्स जायस एट काजीपुर तोलियानी, बेवल, छतोह में धान क्रय केन्द्र खोले गये है। पी0सी0यू0 के कुल 13 धान क्रय केन्द्र है जिसमें बी-पैक्स लोधवामऊ, चंदापुर, खीरों, खुर्रमपुर, लोदीपुर उतरावां, जलालपुर धई, सुक्ठा पश्चिम, पारी, बरवलिया, उमरी, धरई, टेकारी दांदू, नसीराबाद में धान क्रय केन्द्र खोले गये। यू0पी0एस0एस0 के कुल 10 धान क्रय केन्द्र है जिसमें बी-पैक्स रहवां, कोरिहर, कसरावां, मीठापुर बढैया, मल्केगांव, इब्राहिमपुर, मऊ, पदमपुर बिजौली, पैरया नमकसार एवं बारा नं0-1 में धान क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।







