नगर पंचायत कार्यालय में सामाजिक समरसता विभाग अवध प्रांत की बैठक संपन्न

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी CNI 18 NEWS RAIBARELI

बछरावां- रायबरेली। सामाजिक समरसता विभाग अवध प्रांत के अन्तर्गत रायबरेली विभाग की बैठक नगर पंचायत बछरावां के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रांत संयोजक डा०ओम प्रकाश ने विभाग के संगठन व वार्षिक कार्ययोजना पर अपने विचार रखे। प्रांत प्रमुख राजकिशोर ने समरसता के आयाम के कार्य व कार्य करने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया साथ ही समरसता की दृष्टि से राम जन्मभूमि के ध्वजारोहण कार्यक्रम में जाने वाले बन्धुओं की सूची की भी जानकारी उपलब्ध कराई। समापन सत्र में विभाग संघचालक अमरेश ने संघ के शाताब्दी वर्ष में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी व पंचप्रण को विस्तार से बताया। बैठक में विभाग प्रचारक अमित, विभाग संयोजक महेंद्र,प्रांत सह विधि प्रमुख विनोद, प्रांत टोली के सदस्य राजीव, नेत्रपाल, जिला संयोजक रायबरेली सतीश, लालगंज के संयोजक हनुमान प्रसाद , लखनऊ से सह जिला संयोजक शिव कुमार, जयकिशन सचिन, संदीप जैन ,शिवानी, राकेश, सुरेश ,जयचंद, दिनेश आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन के उपरान्त नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक द्वारा आयें हुए अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related Posts

महिला ने लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा करने का आरोप,कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। महिला पूनम ने पति पर लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा का आरोप कोतवाली में दी तहरीर महिला ने बताया की वह कोतवाली…

जी.एल. बजाज के ‘दिवाली हाट’ में दिखी सांस्कृतिक विरासत

छात्र-छात्राओं ने रंगीला राजस्थान की प्रस्तुति से लूटी महफिल मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग और ई-सेल द्वारा “दिवाली हाट 2025” का आयोजन किया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *