रायबरेली में व्यापार मंडल ने निकाली जनजागरण पदयात्रा

{स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की गई}

रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी CNI 18 NEWS RAIBARELI

रायबरेली- ब्यूरो। CNI 18 RAIBARELI । प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता के नेतृत्व में एक पदयात्रा प्रमुख बाजार में निकालकर व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को जागृत करने के लिए निकाली गई पदयात्रा का उद्देश्य कि देशवासी स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें विदेश में निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करें।प्रदेश अध्यक्षअतुल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता ने कहा कि भारत तेजी से प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है, विकसित भारत को देखते हुए विदेशी ताकते चिड़कर भारत के विकास की रफ्तार को रोकना चाहते हैं, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत द्वारा भेजे जाने वाले माल पर 50% का टैरिफ लगाकर भारत के व्यापार को गिराने का कुत्सित प्रयास जो किया है उसके जवाब में सभी भारतवासियों को संकल्प लेना होगा कि देश में ही निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल करेंगे जिससे भारत का व्यापार और रोजगार बढ़े, जिला महामंत्री संदीप शुक्ला नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि पदयात्रा का दूसरा उद्देश्य कि देश में एक चुनाव हो जिससे देश का पैसा समय बर्बाद ना हो और विकास का पहिया तेजी से बढ़ता रहे।
जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राइनी ने कहा कि इस लड़ाई में सभी देशवासियों को एकजुट होना होगा। जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल संदीप जैन ने कहा कि व्यापार मंडल ने हमेशा देश हित में आवाज बुलंद की है “एक देश एक चुनाव” जरूरी है, जिला कोषाध्य चंद्रप्रकाश गुप्ता , प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा ने कहा कि बार-बार के चुनाव से व्यापार के साथ-साथ व्यापारियों का उत्पीड़न होता है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशीष जैन, नगर उपाध्यक्ष चंद्रिका शर्मा, आलोक सिंह, वीके रावत, विक्की सिंह, मुकेश अग्रवाल, रमेश चंद द्विवेदी, रामकिशोर, डॉ संतोष सिंह, राहुल सोनकर, मोहम्मद शकील सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Posts

कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में युवक ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी जानकारी के अनुसार घटना…

ऊंचाहार के नारायण हास्पिटल में लगाया गया कैंसर जागरूकता शिविर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट कैंसर के प्रति जागरूक हुईं 150 महिलाएं; शंकुस हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविरऊंचाहार, रायबरेली। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता फैला ने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *