जगतपुर स्थित श्रीपति पीठ भ्रमण पर आए परम पूज्य स्वामी राघव दास जी महाराज

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी CNI 18 NEWS RAIBARELI

जगतपुर-रायबरेली। जगतपुर क्षेत्र के हरपुर हल्ला स्थित श्रीपति पीठ के भ्रमण पर आए अयोध्या धाम के परम पूज्य स्वामी राघव दास जी महाराज।श्रीपति पीठ पर पधारे व प्राकृतिक सुंदरता को देख कर परम पूज्य स्वामी जी का मन मोह लिया ।श्रीपति पीठ पर अयोध्या धाम के परम पूज्य स्वामी राघव दास जी महाराज का आगमन रहा। श्रीपति पीठ में प्राकृतिक सुंदरता व पीठ के महंत के द्वारा जल संरक्षण व पौधरोपण को देखकर परम पूज्य स्वामी राघव दास जी महाराज अति प्रसन्न हुए। वह श्रीपति पीठ में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की नीति को देखते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की व श्रीपति पीठ के चारो और लगे पेड़ पौधों की हरियाली की भी सराहना की वही श्रीपति पीठ के महंत गोविंद जी महाराज को शुभकामनाएं दी। कहा कि इसी तरह मेहनत करते रहिए। व दोबारा श्रीपति पीठ आने का आश्वासन दिया।

Related Posts

महिला ने लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा करने का आरोप,कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली। महिला पूनम ने पति पर लगाया मारपीट तथा घरेलू हिंसा का आरोप कोतवाली में दी तहरीर महिला ने बताया की वह कोतवाली…

जी.एल. बजाज के ‘दिवाली हाट’ में दिखी सांस्कृतिक विरासत

छात्र-छात्राओं ने रंगीला राजस्थान की प्रस्तुति से लूटी महफिल मथुरा। जी.एल. बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, मथुरा के प्रबंधन अध्ययन विभाग और ई-सेल द्वारा “दिवाली हाट 2025” का आयोजन किया गया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *