
रायबरेली- ब्यूरो CNI 18 NEWS RAIBARELI
महराजगंज-रायबरेली ।आगामी त्यौहारों को देखते हुए महराजगंज कोतवाली मे एसडीएम गौतम सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई बैठक में क्षेत्र के सम्मानित एवं जनप्रतिनिधियों सहित धर्मगुरु शामिल हुए। एसडीएम गौतम सिंह ने कहा कि आने वाले समय में गणेश चतुर्थी व बारावफात के त्यौहार पडते हैं अतः आप सभी शांतिपूर्वक त्यौहार को संपन्न करें जहां कहीं भी आपको अराजकता दिखती हो मुझे एवं सीओ साहब को सूचित करें। आपकी सुरक्षा और आपके त्यौहार अच्छे ढंग से हो इसके लिए शासन द्वारा हर तरह का सहयोग किया जा रहा है आप लोग भी सहयोग करेंगे तो शांति व्यवस्था बनी रहेगी और हमारा पहला कर्तव्य भी होना चाहिए की शांति व्यवस्था बनी रहे और कहीं पर भी अशांति अगर दिखाई पड़ी तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस मौक़े पर सीओप्रदीप कुमार कोतवाल जगदीश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।