




आस्था के सामने वर्षात और यमुना का बढ़ता जल स्तर भी बौना नजर आया
मथुरा। प्राकट्य स्थल रावल धाम, बरसाना के विश्व प्रसिद्ध श्री लाडली जी मंदिर/श्री राधारानी जी मंदिर, मानसरोवर राधारानी मंदिर, भांडीर वन मांट आदि स्थानों सहित सम्पूर्ण ब्रज में श्री राधाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। पवित्र दर्शन करने हेतु लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों को हुए सरल एवं सुगम दर्शन। श्री राधाष्टमी पर्व के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने क दर्शन किए। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहते हुए श्री राधाष्टमी मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जिम्मेदारी से ड्यूटी का निर्वहन किया गया। स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं आदि सुदृढ़ रहीं।
