
रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
महराजगंज-रायबरेली ।भारी बारिश के बीच टूक गांव मे मुनव्वर अली का कच्चा मकान गिर गया था जिसमें मुनव्वर अली घायल हो गए थे तथा सात बकरियां भी गंभीर रूप से घायलहो गई थी। खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा आज टूक गांव पहुंचकर मौके का गंभीरता से निरीक्षण किया गया तथा हर संभव मदद का भरोसा भी दिया गया खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने बताया कि आज महराजगंज के विकासखंड क्षेत्र के टूक गांव मुनव्वर अली के कच्चे मकान का निरीक्षण किया गया है और जो भी सरकारी मदद ब्लॉक द्वारा संभव है वह मदद कराई जाएगी।
