
रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
रायबरेली शहर में सड़क सुरक्षा के लिए लागू किए गए “नो हेलमेट नो फ्यूल” नियम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप का है, जहां बिना हेलमेट पहुंचे बाइक सवारों को पेट्रोल देने से सेल्समैन ने मना कर दिया।गवाही के अनुसार, हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल न मिलने से नाराज़ बाइक सवारों ने पंप पर जमकर हंगामा काटा। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मारपीट तक की नौबत आ गई। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि नियम का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन इसे लेकर जिस तरह विवाद बढ़ा, उसने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
