
रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
बछरावा -रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत थाना बछरावां व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण अंश शुक्ला पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र शुक्ला निवासी ग्राम हटिया मझिगवां थाना बेनीगंज जनपद हरदोई एवं करनवीर सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी ग्राम महडौरा पिपरी थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को 1 किलो 46 ग्राम अवैध अफीम व तस्करी में प्रयोग महिंद्रा थार गाड़ी के साथ थाना क्षेत्र के शक्तिभोग रेस्टोरेंट के पास नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध स्थानीय थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 416/2025 धारा 318(4), 319/338/340(2) बीएनएस व धारा 8/18 एनडीपीएस अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस से पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग झारखंड से अफीम लेकर पंजाब प्रांत जा रहे थे। झारखंड प्रांत में पंजाब प्रांत गाड़ी की चेकिंग ज्यादा होती है। इसलिए पुलिस से बचने के लिए हमने अपनी दूसरी थार गाड़ी के नंबर प्लेट यूपी 32 एनके 9602 बदलकर इस थार गाड़ी में लगा लिया था। जबकि इस थार गाड़ी का सही नंबर पीबी 10 जेएफ 8013 है। गिरफ्तार अभियुक्त करनवीर सिंह का पूर्व मे भी अपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर में एनडीपीएस अधिनियम एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत तीन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना बछरावां, निरीक्षक संतोष कुमार एसटीएफ लखनऊ, उप निरीक्षक हरिमोहन सिंह थाना बछरावा, उप निरीक्षक पवन कुमार एसटीएफ लखनऊ, हेड कांस्टेबल रमाशंकर चौधरी एसटीएफ लखनऊ, हेड कांस्टेबल राघवेंद्र तिवारी एसटीएफ लखनऊ, हेड कांस्टेबल सूरज कुमार एसटीएफ लखनऊ, हेड कांस्टेबल चालक विष्णु कुमार सिंह एसटीएफ लखनऊ, कांस्टेबल मनोज यादव थाना बछरावां की महती भूमिका रही।
