रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
ऊंचाहार-रायबरेली।cni 18 news raibareli । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में ऊंचाहार तहसील के ग्राम पंचायत खोजपुर की पंचायत भवन में ग्राम न्यायाधिकारी श्री मान परितोष प्रकाश जी की अध्यक्षता में सचल मोबाइल लोक अदालत का आयोजन किया गया ।जिसमें 45वादों में से 03 वादों का निस्तारण किया गया ,11 पीड़ितों को मुकदमे से निजात मिला।सर्वप्रथम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गुप्ता ने श्रीमान ग्राम न्यायअधिकारी महोदय को स्मिथ चिन्ह और अंग वस्त्र बुके देकर सम्मानित किया गया, ग्राम प्रधान ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार द्विवेदी पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली,राम कुमार शुक्ला पेशकार,प्रदीप सिंह एडवोकेट, अमरेश कुमार स्टेनो सहित अन्य अधिवक्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।







