 
									
महिला सशक्तीकरण हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पंकज तिवारी ब्यूरो चीफ cni 18 news raibareli
कालाकांकर -प्रतापगढ़।दिव्य ज्योति सेवा संस्थान भुपियामऊ द्वारा महिला सशक्तीकरण हेतु स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विद्यालय रामनगर, आलापुर में किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके अधिकारों एवं अवसरों हेतु जागरूक करना तथा आजीविका के नये साधनों से जोड़ना है और इस सम्पूर्ण कार्य में स्वयं सहायता समूहों की अहम भूमिका है।दिव्य ज्योति सेवा संस्थान के सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनीश सिंह ने स्वयं सहायता समूहों की विस्तार पूर्वक व्याख्या की उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूह गॉव आधारित वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है, जिसमें आमतौर पर 10-20 स्थानीय महिलायें शामिल होती हैं। यह सदस्य कुछ महीनों तक नियमित रूप से छोटी-छोटी बचत करते हैं, जब तक कि समूह के पास ऋण देने के लिए पर्याप्त पूॅजी न हो जाय। फिर यह धनराशि सदस्यों या अन्य ग्रामीणों को वापस उधार दी जा सकती है। इसके बाद इन स्वयं सहायता समूहों को सूक्ष्म ऋण प्रदान करने के लिए बैंकों से जोड़ा जाता है। यह समूह क्षमता निर्माण, गतिविधि समूहों की योजना, बुनियादी ढॉचे के निर्माण, प्रौद्योगिकी, ऋण और विपणन पर जोर देता है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ यतेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह किस प्रकार महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से सशक्त बनाते हैं। समूह बचत की महत्ता, छोटे ऋण के माध्यम से स्वरोजगार शुरू करने की प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं का लाभ, उद्यमिता विकास, कृषि आधारित रोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं बैंक से जुड़ाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की।कृषि विज्ञान केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डॉ स्वाती दीपक दूबे ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण तथा परिवार के सर्वांगीण विकास के विषय में जागरूक किया, साथ ही साथ महिलाओं को प्रेरित किया कि वे स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ायें और समाज में अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणाश्रोत बनें।
इस अवसर पर दिव्य ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ रणजीत सिंह, सचिव मनीश सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ स्वाती दीपक दूबे, डॉ यतेन्द्र कुमार, डॉ महेन्द्र प्रताप सिंह स्वयं सहायता समूह से कल्पना मिश्रा, ज्योति, दीपा साहू, साहिदा बानो, जुवेदा खातून, सुलक्षणा मौर्या, लोकेश गुप्ता, नेहा गुप्ता, शिवांगी, राम नरेश, जोखू पटेल, शीतलादीन, धर्मेन्द्र सरोज आदि लोग उपस्थित रहे। डॉ0 रणजीत सिंह
(अध्यक्ष)
दिव्य ज्योति सेवा संस्थान
क्षेत्रीय कार्यालय आलापुर, कालाकांकर, प्रतापगढ़







