राजीव एकेडमी के एमबीए छात्र-छात्राओं को मिला करियर मार्गदर्शन


मथुरा। आज के प्रतिस्पर्धी दौर में शैक्षणिक डिग्री ही पर्याप्त नहीं है। हमें सफलता के लिए आजीवन सीखने की आदत डालने, मजबूत नेटवर्क बनाने, तकनीकी रूप से अद्यतन रहने तथा प्रमुख सॉफ्ट स्किल्स जैसे संचार, टीमवर्क, नेतृत्व और समस्या-समाधान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा के एमबीए विभाग द्वारा आयोजित अतिथि व्याख्यान में आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, गुरुग्राम की डीन डॉ. शालिनी खंडेलवाल ने छात्र-छात्राओं को बताईं।
मुख्य वक्ता डॉ. शालिनी खंडेलवाल ने कहा कि करियर यात्रा शुरू करना किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण होता है। आज आप जो निर्णय लेंगे वह आपके भविष्य को आकार देगा, आपकी खुशी, वित्तीय स्थिरता और समग्र संतुष्टि को प्रभावित करेगा। अनगिनत सम्भावनाओं और उपलब्ध मार्गों के साथ, सही करियर पथ का चयन करना कठिन लग सकता है लेकिन एक संरचित दृष्टिकोण का पालन करके और विभिन्न कारकों पर विचार करके, आप एक ऐसा निर्णय ले सकते हैं जो आपके कौशल, जुनून और आकांक्षाओं के अनुरूप हो।
डॉ. खंडेलवाल ने छात्र-छात्राओं से बदलते नौकरी बाज़ार में आगे रहने के लिए आवश्यक कौशल, दृष्टिकोण और रणनीतियों पर प्रेरक विचार साझा किए। उन्होंने अपने कॉर्पोरेट सफर के अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार पेशेवर दुनिया में लचीलापन और अनुकूलनशीलता सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नवीनतम उद्योग विकास, तकनीकी प्रगति और नियोक्ताओं की बदलती अपेक्षाओं से अवगत कराया। साथ ही नौकरी आवेदन, साक्षात्कार और कॉर्पोरेट जीवन के प्रारम्भिक चरणों की तैयारी के व्यावहारिक पहलुओं की भी जानकारी दी।
विभागाध्यक्ष एमबीए डॉ. विकास जैन ने कहा कि इस गेस्ट लेक्चर ने छात्र-छात्राओं के दृष्टिकोण को व्यापक बनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्याख्यान न केवल छात्र-छात्राओं को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं से परिचित कराते हैं बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान से भी समृद्ध करते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि हम डॉ. शालिनी खंडेलवाल के मूल्यवान समय और मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं। उनका व्याख्यान छात्र-छात्राओं को न केवल अकादमिक जीवन में बल्कि पेशेवर सफर में भी नई दिशा प्रदान करेगा।
डॉ. भदौरिया ने कहा कि ऐसे अतिथि व्याख्यानों से हमारे विद्यार्थी कॉर्पोरेट दुनिया की वास्तविकताओं को समझ पाते हैं और अपने करियर को लेकर अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हैं। राजीव एकेडमी का यह प्रयास स्पष्ट करता है कि संस्थान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं बल्कि विद्यार्थियों को उद्योग से जोड़कर उनके भविष्य को मजबूत बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आर.के. एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता और उद्योग जगत से मजबूत जुड़ाव का प्रमाण हैं।

चित्र कैप्शनः राजीव एकेडमी के एमबीए छात्र-छात्राओं का करियर मार्गदर्शन करतीं आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, गुरुग्राम की डीन डॉ. शालिनी खंडेलवाल।

Related Posts

धूमधाम से हुआ वर्क एजेंट नाथू राम दुबे का सेवानिवृत विदाई समारोह

सतीश पाण्डेयऔरैया, प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग में दिबियापुर औरैया में कार्यरत वर्क एजेंट नाथू राम दुबे का आज लोक निर्माण विभाग डाक बगला दिबियापुर में सेवा निब्रत बिदाई समरोह…

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनाया एकता दिवस

संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मनाया एकता दिवसमथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के जी ब्लाक स्थित सभागार में विद्यार्थियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद करते हुए एकता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *