 
									रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
शिवगढ़ -रायबरेली।रायबरेली जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पूरा मामला जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। बता दें कि दो सगी बहनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक बहन ने खौफनाक कदम उठा लिया।रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक परिवार में दो बहनों के बीच हल्की सी कहासुनी हो गई जिसके बाद 18 साल की एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया। शिवगढ़ थाने से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र यादव ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि युवती का जहर खाने के बाद इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आजकल छोटे-छोटे विवादों में युवक-युवतियां आत्महत्या का प्रयास करने लगे हैं। कुछ मामलों में समय पर इलाज मिलने से लोगों की जान बच जाती वहीं कई बार देर होने से जान भी चली जाती है।







