 
									रायबरेली ब्यूरो चीफ पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
मुंशीगंज-रायबरेली। cni 18 news रायबरेली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ (केजीएमयू) से डीन अकादमिक और माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुई प्रोफेसर डॉ अमिता जैन को रायबरेली एम्स मे निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने बुधवार देर शाम को मंजूरी दी। प्रो.डॉ अमिता जैन जून 2025 में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ (केजीएमयू) से डीन अकादमिक और माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। वहीं डॉ अमिता जैन ने वर्ष 1977 में केजीएमयू से एमबीबीएस किया। इसके बाद 1986 में एमडी और बीएसीटी की उपाधि प्राप्त की। वर्ष 1988 में वे केजीएमयू में प्रोफेसर बनीं और 2025 तक लगातार माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहीं।
प्रो. अमिता जैन ने अपने लंबे शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव के साथ केजीएमयू में डीन अकादमिक की जिम्मेदारी भी निभाई। अब वे रायबरेली एम्स की कमान संभालेंगी।









