प्रतापगढ़ से गांजा लेकर आए तीन तस्कर गिरफ्तार, बेचने के दौरान भदोखर पुलिस ने धर दबोचा

पंकज तिवारी ब्यूरो चीफ cni 18 news raibareli ।

भदोखर-रायबरेली। प्रतापगढ़ से गांजा लाकर बेचने वाले तीन गांजा तस्करों को भदोखर पुलिस ने पकड़ा है।उनके कब्जे से चार किलो गांजा,नगदी व एक बाइक बरामद हुई है।बरामद गांजा की कीमत करीब दो लाख बताई गई। एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत भदोखर पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर मुंशीगंज-डलमऊ मार्ग पर खनुआ तिराहे के समीप की है।वह बाइक लेकर खनुआ की तरफ से आ रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर बैठे थे।वाहन जांच कर रही भदोखर पुलिस ने उनकी बाइक को रोकवाया।जांच की प्लास्टिक के थैला में गांजा मिला,जिसका वजन चार किलो था। पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है।भदोखर थानाध्यक्ष राकेश चंद्र ने बताया कि एम्स चौकी इंचार्ज सौरभ बालियान के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से तीनों गांजा के कारोबारियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। तीनों की पहचान भदोखर के मधपुरी रमसगरा निवासी हरिकेश पासी, मधपुरी निवासी संदीप शर्मा व बाबा का पुरवा मजरे गढ़ी मुतवल्ली निवासी शिव बरन पासी के रूप में हुई है। तलाशी में इनके पास से चार किलो गांजा व नगदी बरामद हुई है. बताया कि तीनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. बाइक सीज कर दी गई है।

Related Posts

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने किया गौ पूजन

सतीश पाण्डेयऔरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर विवेकानंद श्रीकृष्ण गौशाला सहार पहुंचकर गौ पूजन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बृज किशोर…

भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण हेतु पावरग्रिड ने निकाली रैली

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी दिबियापुर औरैया! भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की एक राष्ट्र, एक ग्रिड, एक फ्रीक्वेंसी की परिकल्पना को साकार करता हुआ,भारत सरकार का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *