
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni18 news raibareli
{लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे बीए राजनीति विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर कस्बे के युवक को श्री वी एस पारलियामेंट स्वर्ण पदक प्रशस्ति पत्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया}
महराजगंज -रायबरेली। कस्बे के एक युवक ने कस्बे सहित जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है कस्बे के बर्तन व्यवसाई के पुत्र वत्सल वर्मा पुत्र कमल वर्मा ने बी ए राजनीति विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर जहां अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है तो वही जिले का नाम भी रोशन किया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है वत्सल वर्मा ने बताया कि मुझे यह प्रेरणा गुरुजनों से मिली है एवं माता-पिता द्वारा हमेशा ये कहा जाता रहा है कि जीवन में कुछ ऐसा कीजिए जो उदाहरण बने तथा मैं आज के युवाओं से कहना चाहता हूं कि पढ़ाई को हमें रटना नहीं समझना है और निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ाना है ।उन्होंने बताया कि भविष्य में शिक्षक बनने की इच्छा है वत्सल वर्मा को बी ए राजनीति विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल व मंत्री योगेश उपाध्याय के द्वारा श्री वी एस पारलियामेंट स्वर्ण पदक प्रशस्ति पत्र लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे प्रदान किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर नगर के व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।