
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli
महराजगंज -रायबरेली ।हिंदी काव्य कलश मंच महाराजगंज के तत्वाधान में काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रभात साहू रहे तो विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह रहे ।प्रभात साहू ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है तथा हिंदी का हमें सम्मान करना चाहिए और अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग लिखा पढ़ी सहित बोलचाल में करना चाहिए उन्होंने कहा कि हिंदी भारत माता के माथे की बिंदी है और इस मौके पर उन्होंने कविता भी सुनाई जिसे सुनकर लोगों ने तालियां बजाई और वाह वाह किया पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने भी हिंदी दिवस पर व्याख्यान दिया और कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और हिंदी एक सेतु का काम करती है जिस तरह से एक पुल लोगों के आवागमन में बहुत ही सहायक सिद्ध होता है उसी तरह हमारी हिंदी है इस मौके पर बहुत सारे कवि मौजूद रहे।