
मथुरा। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा प्रेषित पत्रांक-4379/Admin. (E-I) Section / XC-4/ Dated: Allahabad 11.04.2025 के अन्तर्गत जिला न्यायालयों में दिनांक 14.04.2025 डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है एवं इसके स्थान पर किसी भी चौथे शनिवार को न्यायालय कार्य दिवस घोषित करने हेतु आदेशित किया गया है।
अतः दिनांक 14.04.2025 दिन सोमवार को डॉ. बी० आर० अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय, मथुरा एवं उसके अधीनस्थ बाह्य न्यायालय, छाता, मथुरा एवं मांट के न्यायालय / कार्यालय में अवकाश रहेगा। इसके स्थान पर किसी भी चौथे शनिवार को न्यायालय कार्य दिवस घोषित किये जाने संबंधी आदेश जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रथक रूप से जारी किया जायेगा।