एनटीपीसी के बालिका सशक्तिकरण अभियान की जिलाधिकारी ने की सराहना

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 न्यूज रायबरेली

ऊंचाहार-रायबरेली। रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एनटीपीसी ऊंचाहार के बालिका सशक्तिकरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी बिजली उत्पादन के साथ साथ सामाजिक दायित्वों को निभाने में जिस तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करती है वह अत्यंत प्रेरणादायी है। एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित जेम की बालिकाओं के साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिलाधिकारी ने बालिकाओं से कहा कि एनटीपीसी की कार्यशाला में जो कुछ सीखा है उसे बरकरार रखें तथा रुचि के अनुसार अपने भविष्य को संवारे। जिलाधिकारी ने अपने हाथ से 120 बालिकाओं को चाभी देकर साइकिल प्रदान की। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का स्वागत करते हुए बताया कि बालिका सशक्तिकरण अभियान एनटीपीसी का महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है और इसे हम सब एनटीपीसी के लोग निष्काम सेवा भावना से हर साल आयोजित करते हैं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा आसपास की लगभग छह सौ बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने शाल ओढ़ाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया। मानव संसाधन प्रमुख ने उपजिलाधिकारी का स्वागत किया। समारोह में महाप्रबंधक दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, सीएमओ डॉ मधु सिंह, कई विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित उपजिलाधिकारी, ऊंचाहार राजेश श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक( सी एस आर) स्नेहा त्रिपाठी ने किया। समारोह में जेम की गतिविधियों का प्रदर्शन देखकर अतिथिगण अभिभूत हुए ।

Related Posts

स्वच्छता अभियान की खुली पोल, बंदीपुर का सामूहिक शौचालय चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 news raibareli आमांवा-रायबरेली।रायबरेली के अमावा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बंदीपुर में बना सामूहिक शौचालय भ्रष्टाचार की चढ़ा भेंट। सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंद एवं बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, मथुरा ने जरूरतमंद और बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *