

रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 न्यूज रायबरेली
ऊंचाहार-रायबरेली। जिला प्रशासन व एन0टी0पी0सी0 के सहयोग से एन0टी0पी0सी0 ऊँचाहार प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया, कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख एनटीपीसी ऊँचाहार अभय कुमार श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सी०एस०आर० मद से लगभग 05 लाख रुपए से बालिका सशक्तिकरण मिशन के क्षेत्र की प्रतिभागी 120 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई। कार्यक्रम में एसडीएम ऊँचाहार राजेश कुमार श्रीवास्तव, जनरल मैनेजर मैन्टिनेंश एस0यू0 हरिदास, जनरल मैनेजर आपरेशन दिलीप कुमार साहू, हेड ऑफ एचआर रुमा डे शर्मा, अध्यक्ष प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब अनुपमा श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।