
रायबरेली ब्यूरो पंकज तिवारी cni 18 न्यूज
रायबरेली- ब्यूरो। “नर सेवा ही नारायण सेवा” को जीवन का मार्ग मानने वाले समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को मानवता की मिसाल पेश की। जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र में उन्होंने जरूरतमंद नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को फल, बिस्किट, दलिया, मूंगफली, भुने चने और खिलौनों का वितरण किया।इस अवसर पर मातृभूमि सेवा मिशन के जिला संयोजक प्रदीप पांडे और ओम शिव शक्ति मानव सेवा मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अवस्थी भी उपस्थित रहे।प्रदीप पांडे ने कहा: “जन सेवा ही सच्ची सेवा है। दूसरों की मदद करना ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का मार्ग है।राजेंद्र अवस्थी ने कहा: “सच्ची सेवा वही है जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों तक मदद पहुँचाए। इसी से समाज में वास्तविक बदलाव आता है।अग्रवाल ने कहा कि “दूसरों की मदद करना ही सच्चा धर्म और जीवन का उद्देश्य है”। वे “जन सेवा ही प्रभु सेवा है” के मार्ग पर लगातार समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा स्टाफ नर्स दीपशिखा और अंजली सिंह के सहयोग से यह सेवा कार्यक्रम और भी प्रभावी बना। सभी की संयुक्त कोशिशों से पोषण केंद्र में आने वाले कुपोषित बच्चों और माताओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।