रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ऊंचाहार-रायबरेली। रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वर दास पुर रेलवे हाल्ट के पास अज्ञात युवक का शव मिला है। सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर रेलवे हाल्ट के पास का है । रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर से कंदरावा रजबहा नहर है। नहर की पटरी से गांव के ग्रामीणों का आना जाना रहता है। गुरुवार की प्रातः आसपास के ग्रामीण जब नहर की पटरी पर गए तो एक युवक का अर्धनग्न शव देखकर दंग रह गए। युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान है। शव के पास कमर में पहनने वाली कई बेल्ट टूटी हुई पड़ी मिली है। युवक के शरीर पर सिर्फ अंडरगार्मेंट मौजूद थी। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को कुछ लोगों ने चोर समझकर पीटा है।जिस दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद शव को छोड़कर मौके से भाग गए। कोतवाली पुलिस मामले को लेकर आसपास के ग्रामीणों से जानकारी कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है । मामले की जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही असल कारणों का पता चल पाएगा।

Related Posts

शादी समारोह में मारपीट की घटना आई सामने, कोतवाली में दिया शिकायती पत्र

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली ऊंचाहार । कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान मारपीट की घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम निरखापुर मजरे मोखरा गांव में…

उमरन में नवनिर्मित सड़क में अनियमितता आई सामने, ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी, भ्रष्टाचार का आरोप

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। उमरन से सरेनी तक बन रही पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क में भारी अनियमिताएं सामने आई है। 24 घंटे पहले बनी सड़क उखड़ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *