
मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन जागृति 4.0 के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,मथुरा के नेतृत्व में 17 अप्रैल से 16 मई तक जनपद के ब्लॉक स्तर / ग्रामों / स्कूल /विद्यालयों आदि में आयोजित होने वाले ऑपरेशन जागृति 4.0 के तहत महिलाओं/ बालिकाओं/छात्राओं को ऑपरेशन जागृति के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को ऑपरेशन जागृति 4.0 जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा,जिलाधिकारी, मथुरा व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मथुरा द्वारा यूनीसैफ के पदाधिकारियों संग पुलिस लाइन में मीटिंग आयोजित की गयी साथ ही पुलिस लाइन स्थित सभागार हॉल में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में यूनीसैफ के पदाधिकारियों की उपस्थित में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारियों एवं अन्य प्रशासनिक विभागों डीडीओ, एडीओ, समस्त ब्लॉकों के पंचायत सहायक, शिक्षा विभाग के एन एस एस कोर्डनिटर एवं अन्य अधिकारियों संग गोष्ठी आयोजित करते हुए सभी को ऑपरेशन जागृति 4.0 के मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान करते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी। ऑपरेशन जागृति 4.0 के मुख्य बिन्दू-1-महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध की रोकथाम, उनकी सुरक्षा, समानता व अधिकार पर चर्चा,2- महिलाओं को मोहरा बनाकर झूठे केस दायर करना,3-किशोर अवस्था में प्रेम प्रसंगों के कारण घर से पलायन,4- साइबर हिंसा व सुरक्षा,5-नशे के दुष्परिणामों से बचाव,6-पारिवारिक विघटन के मामलों पर चर्चा हैं।