
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। कमरे में युवती का हुक के सहारे फांसी के फन्दे से लटकता मिला शव पुलिस कर रही जांच ऊंचाहार क्षेत्र के सरांयतुला राम गांव में बुधवार की शाम लगभग आठ बजे घर के कमरे के अन्दर हुक के सहारे फांसी के फन्दे से लटकता पाया गया है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है, की गांव सरांय तुला राम के रहने वाले श्री राम अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ धान की कटाई करने खेत गए हुए थे जब खेत से वापस आए तो बेटी शीला को घर के बने छज्जे में लगे हुक में साड़ी के सहारे लटकता देख सन्न रह गए , और घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। इस बाबत कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया की मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।