परानूपुर कुंडा के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला बने राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार

क्षेत्र में खुशी की लहर, उच्च न्यायालय इलाहाबाद में करते हैं प्रैक्टिस

ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परानूपुर निवासी अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला को उनकी योग्यता, निष्ठा और समाजसेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी ने राष्ट्रीय विधिक सलाहकार के पद पर मनोनीत किया है। उनकी इस नियुक्ति की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों में हर्ष और गौरव की लहर दौड़ गई है।

बताते चलें कि रत्नेश शुक्ला लंबे समय से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने विधिक ज्ञान और न्याय की गहरी समझ के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को न्याय दिलाने का कार्य किया है। उनकी पहचान एक ईमानदार, निडर और राष्ट्रहित में समर्पित अधिवक्ता के रूप में रही है।

पार्टी नेतृत्व ने उनकी नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि “अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के अनुभव और कानूनी विशेषज्ञता से संगठन को नयी दिशा और सशक्त मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उनकी सेवाएं राष्ट्र और समाज के उत्थान में सहायक सिद्ध होंगी।”

नियुक्ति की खबर मिलते ही परानूपुर सहित पूरे कुंडा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं स्थानीय बुद्धिजीवियों व अधिवक्ताओं ने भी इस उपलब्धि को क्षेत्र का गौरव बताया।

इस अवसर पर रत्नेश शुक्ला ने कहा कि “मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, वह केवल सम्मान नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। मैं सदैव न्याय, संविधान और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।”

उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Posts

दिलमनपुर डेडौली में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का किया गया आयोजन

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली । ऊंचाहार में शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। यह धार्मिक कार्यक्रम आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा,…

ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय के आवास पहुंचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके वर्मा हुआ भव्य स्वागत

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली। ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय के आवास पहुंचे ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ज्ञात हो की शुक्रवार के दिन दिनांक 24 अक्टूबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *