रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली। रायबरेली में तेज रफ्तार का कहर जारी है जायस महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने दो बच्चों को टक्कर मार दी । जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। तेज रफ्तार अनियंत्रित हुई कार ने दो बच्चों को टक्कर मार दी । हादसे में दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है, बृहस्पतिवार दिनांक 23 अक्टूबर 2025 समय करीब पांच बजे दो बच्चों को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है, वहीं इस सम्बन्ध में जिला अस्पताल के चिकित्सक अनुराग शुक्ला ने बताया की महाविद्यालय के पास सड़क पार करते हुए एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने दो बच्चों को टक्कर मारी है , परिजनों के द्वारा इलाज के लिए गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।






