रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के निहालीपुर कन्दरावां निवासी युवक की शादी फतेहपुर जनपद में तय हुई थी तभी कुछ दिन पहले लड़की अपने घर से एकाएक गायब हो गई लड़का पक्ष के मुताबिक लड़की पक्ष ने अपने नजदीकी थानें में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन तभी लड़की मथुरा थानें में मिल जाती है।बस इस घटना के बाद से निहालीपुर कन्दरावां निवासी विजय कुमार पुत्र राम कुमार को तीन युवकों के द्वारा असलहा दिखाकर लगातार धमकी दी जा रही है। विजय दिल्ली में रोजी रोटी कमाता है। जो घर आया है, दिनांक 24 अक्टूबर 2025 की सुबह विपक्षी निवासी अलीगढ़ जो निहालीपुर गांव का दामाद है, और दो विपक्षी देवा ,सचिन,निवासी मथुरा के धमकी से डरा और सहमा हुआ है। जिसको लेकर दिनांक 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार समय करीब दोपहर के तीन बजे विजय की माता ने कोतवाली आकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।





