रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में पैसे के लेन-देन को लेकर एक दंपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सलीमपुर भैरों उर्फ अकोढ़िया गाँव की मधु देवी और उनके पति सोनू यादव को शुक्रवार शाम कुछ लोगों ने लात-घूसों और डंडों से पीटा। मधु देवी ने बताया कि एक साल पहले पड़ोसी गाँव के एक दंपति ने उनसे 40 हजार रुपये उधार लिए थे। पैसे वापस न मिलने पर उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर विपक्षी उनसे रंजिश रखने लगे। शुक्रवार शाम विपक्षी और उनके एक साथी ने मधु देवी को गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। जब उनके पति सोनू यादव घर लौट रहे थे, तो उन्हें रास्ते में रोककर डंडों से मारा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। दंपति को अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसके लिए मेडिकल परीक्षण की आवश्यकता है। शनिवार को मधु देवी ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप है कि घटना के 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो उनका और उनके पति का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और न ही मामला दर्ज किया गया है। वह दिन में कोतवाली के कई चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में, शाम करीब 5:30 बजे कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





