
रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली । ऊंचाहार कोटरा बहादुरगंज गांव के पास ई-रिक्शा और बुलेट बाइक में शनिवार देर शाम जोरदार टक्कर हो गई। घटना में बुलेट सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल युवक को आनन फानन सीएचसी ले आए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पूरे गनेश मजरे कोटरा बहादुरगंज निवासी अश्वनी कुमार यादव 20 वर्ष बुलेट से कहीं गया हुआ था। रविवार की देर शाम घर वापस लौट रहा था, तभी कोटरा बहादुर गंज गांव के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकराकर सड़क पर गिर गया। वहीं घटना में ई-रिक्शा सवार चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल को आनन फानन सीएचसी ले आए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया था। कोतवाल अजय राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।






