संस्कृति विवि की छात्राओं को उद्यमी बनने के लिए किया प्रेरित
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स (एसओएमसी) ने एंटरप्रेन्योरियल क्लब के साथ मिलकर “महिला उद्यमिता” पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता ने कामगार महिलाओं की योग्यताओं पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान अवान समूह की अवान समूह की लर्निंग एंड डेवलपमेंट प्रमुख सुश्री सुजाता गरिमेला ने आर्थिक विकास को गति देने, नवाचार को बढ़ावा देने और सामाजिक प्रभाव पैदा करने में महिला उद्यमियों की भूमिका पर ज़ोर दिया, साथ ही उन्होंने धन की कमी, सामाजिक बाधाओं और मार्गदर्शन की कमी जैसी चुनौतियों का भी समाधान किया। बताते चलें सुश्री गरिमेला को उच्च शिक्षा में 17 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उन्होंने एसआरएम विश्वविद्यालय, जीआईटीएएम विश्वविद्यालय, आईटीएम विश्वविद्यालय, डीआईएटी और आईबीएस सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ काम किया है।
सुश्री सुजाता ने किरण मजूमदार-शॉ, फाल्गुनी नायर, ऋचा कार और वंदना लूथरा जैसी महिला उद्यमियों की सफलता की कहानियों से छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने ई-कॉमर्स, एडटेक, सस्टेनेबल फ़ैशन, कृषि उद्यमिता और खाद्य उद्यमों जैसे क्षेत्रों में उभरते अवसरों के साथ-साथ स्टैंड-अप इंडिया, मुद्रा योजना और स्टार्टअप इंडिया जैसी सरकारी पहलों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण यह रहा कि संस्कृति विवि की सात छात्राओं ने अतिथि वक्ता के समक्ष अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए, जिन्होंने बहुमूल्य प्रतिक्रिया और प्रोत्साहन प्रदान किया। कार्यक्रम में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स की लगभग 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे सत्र और भी प्रभावशाली और प्रासंगिक हो गया। कार्यक्रम का समापन एसओएमसी के डीन प्रो. (डॉ.) राधा कृष्ण शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। व्याख्यान प्रेरणादायक और संवादात्मक रहा, जिससे छात्राओं को उद्यमिता को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरणा मिली।





