रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार रायबरेली। सार्वजनिक रास्ते में पक्का निर्माण कर रास्ते को अवरूद्ध किए जाने को लेकर कोतवाली में दिया शिकायती पत्र
मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मतरौली बाबूगंज का है, गांव निवासी विष्णु कुमार पुत्र हजारीलाल ने कोतवाली में शिकायती पत्र में बताया की विपक्षी असलम पुत्र नियाज़ अहमद जो गांव के ही रहने वाले हैं, जो अपना पुराना मकान तोड़कर सार्वजनिक रास्ते में नींव खोदकर जबरन निमार्ण कार्य कर रहे हैं ,जिससे सार्वजनिक रास्ते में अवरूद्ध हो रहा है, पीड़ित ने पीआरबी बुलाया उनके रोकने के बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका गया जिसपर पीड़ित ने दिन सोमवार दिनांक 27 अक्टूबर 2025 दोपहर के समय कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।





