रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
रायबरेली। सई नदी पर छठ पर्व पर पूजा कर रही महिलाओं में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सई नदी में दिखा मगरमच्छ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रेंजर सदर की लापरवाही आई है, सामने रेंजर अशोक श्रीवास्तव की उदासीनता आई सामने आपको बताते चलें आस्था के महापर्व छठ पूजा कर रही महिलाओं को सई नदी शहीद स्थल सई नदी पुल के पास पूजा कर रही महिलाओं को सई नदी में दिखा मगरमच्छ को देख मची अफरातफरी जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आस्था के महापर्व पर मौके से गायब रहे वन रेंजर अशोक श्रीवास्तव 28 अक्टूबर 2025 की सुबह का मामला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से वन विभाग की खूब हो रही किरकिरी ।





