संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी आनलाइन उपस्थित हुए विशेषज्ञों से लाजिस्टिक सेक्टर में सफलता का मंत्र सीखते हुए।
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के एंटरप्रेन्योरियल क्लब और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स ने संस्थान की इनोवेशन काउंसिल और संस्कृति बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर के सहयोग से, विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल, ब्लॉक-जी में “कैंपस से करियर तक: लॉजिस्टिक्स में सफलता का आपका रोडमैप” विषय पर एक वेबिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे, अवन ग्रुप के वरिष्ठ संकाय सदस्य सी. एन. रामनाथ द्वारा मुख्य वक्ता सूरज पॉल, उद्योग विशेषज्ञ का गर्मजोशी से स्वागत करने के साथ शुरू हुआ। अवन ग्रुप में लर्निंग एंड डेवलपमेंट और एकेडमिक्स की प्रमुख सुश्री सुजाता गरिमेला ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और छात्रों को उद्योग-उन्मुख शिक्षण अवसरों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ. राधा कृष्ण शर्मा ने वक्ता का औपचारिक स्वागत किया और वैश्विक व्यापार एवं आर्थिक विकास को गति देने वाले क्षेत्र के रूप में लॉजिस्टिक्स के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से अपनी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए इस तरह के उद्योग संपर्कों का लाभ उठाने का आग्रह किया। मुख्य वक्ता सूरज पॉल ने लॉजिस्टिक्स उद्योग, प्रौद्योगिकी के माध्यम से इसके परिवर्तन और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को आकार देने में इसकी बढ़ती भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को एक करियर रोडमैप प्रदान किया, जिसमें मजबूत शैक्षणिक बुनियादी ढांचे के निर्माण, इंटर्नशिप प्राप्त करने और आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स विकसित करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने ऑटोमेशन, एआई-संचालित आपूर्ति श्रृंखलाओं, ब्लॉकचेन और टिकाऊ लॉजिस्टिक्स जैसे आगामी रुझानों पर भी चर्चा की, जिससे छात्रों को इस गतिशील उद्योग के भविष्य के लिए तैयार होने की प्रेरणा मिली।
वेबिनार में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने अनेक सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। करियर विकास, आवश्यक कौशल और लॉजिस्टिक्स में चुनौतियों पर उनके प्रश्नों का वक्ता ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ उत्तर दिया।
कार्यक्रम का समापन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के सहायक प्रोफेसर और एंटरप्रेन्योरियल क्लब के समन्वयक डॉ. शांतम बब्बर द्वारा प्रस्तुत हार्दिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। उन्होंने सत्र को सफल बनाने के लिए वक्ता, गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वेबिनार ने न केवल छात्रों की लॉजिस्टिक्स के बारे में जागरूकता बढ़ाई, बल्कि उन्हें कैंपस से करियर में सफलतापूर्वक बदलाव के लिए कार्रवाई योग्य कदमों से भी सशक्त बनाया।





