
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
विलावा (औरैया)। ग्राम पंचायत विलावा में ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025, गुरुवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. बी.एस. कुशवाह इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, राम अस्पताल, लखनपुर (निकट कानपुर विश्वविद्यालय) द्वारा आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन विलावा प्राथमिक विद्यालय (पानी की टंकी के पास) के प्रांगण में किया गया, जिसका समय प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निर्धारित था। इस निःशुल्क शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, मानसिक रोग, कैंसर जांच, हड्डी एवं जोड़ रोग, स्त्री रोग, सामान्य चिकित्सा, त्वचा रोग, दंत रोग आदि के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच की गई। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को रोगों से बचाव और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के उपाय भी बताए। कार्यक्रम का आयोजन आकाश राठौर (डीलर) के सौजन्य से किया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने ग्रामीणों को निःशुल्क दवाएं वितरित कीं तथा गंभीर रोगियों को आगे उपचार हेतु राम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, लखनपुर, कानपुर आने की सलाह दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और विद्यालय स्टाफ ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश गया। डॉ अंशुल प्रताप उज्जवल राजपूत डॉक्टर साक्षी बबलू नर्सिंग सलोनी आदि लोगों ने मरीजो का परीक्षण किया गया





