अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने किया गौ पूजन


सतीश पाण्डेय
औरैया,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने गोपाष्टमी के पावन पर्व पर विवेकानंद श्रीकृष्ण गौशाला सहार पहुंचकर गौ पूजन किया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बृज किशोर तिवारी प्रदेश महासचिव सुशील कुमार दुबे एवं जिला अध्यक्ष विवेक दीक्षित तथा जिला संरक्षक अरविंद त्रिवेदी एवं गिरीश तिवारी आदि संगठन के पदाधिकारियों ने गायों को गुड़ चना खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गौशाला के प्रबंधक अश्वनी पांडे ने आए हुए संगठन के पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेटकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इस अवसर पर क्षेत्र से आई हुई गायों की प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में जीती हुई गायों के गो पालकों को अंग वस्त्र पहनकर स्मृति चिन्ह भेंट कर इनाम दिया गया इस अवसर पर जिला संरक्षक गिरीश तिवारी को सम्मानित करके उनका जन्मदिन मनाया गया बाद में क्षेत्रवासियों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया गौरतलब है कि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया ने गौ ग्रास सेवा रथ विवेकानंद श्रीकृष्ण गौशाला सहार में दान किया था जो सहार में चल रहा है जो गौ सेवा के लिए वरदान साबित हुआ आज गौशाला के कार्यक्रम में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

Related Posts

वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा गांव गांव गूंज रहा है-अतुल सिंह

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली।कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के हरदो सरायं,चड़रई,कलपी का पुरवा,सांवापुर नेवादा,पचखरा,तिवारी का पुरवा आदि गांव में चौपाल…

स्टेट ताइक्वांडो में राजीव इंटरनेशनल स्कूल का फहरा परचम

आगरा में हुई प्रतियोगिता में पांच गोल्ड सहित 14 मेडल जीतेविराट, एंजल, पलक, जीवांशु और शिवम अब नेशनल में दिखाएंगे दममथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं ने यूथ खेलो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *