रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक ने घाटों का किया निरीक्षण डलमऊ में आने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान और मेलें को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है, कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर दिन शनिवार 1 नवम्बर 2025 को जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक ने घाटों का निरीक्षण किया है। स्नान को लेकर प्रशासन चुस्त दुरुस्त और अलर्ट मोड़ पर है, आगामी कार्तिक पूर्णिमा 5 नवम्बर स्नान को लेकर शनिवार के दोपहर तीन बजे डलमऊ गंगा घाट, सरेनी के गेगासो घाट और ऊंचाहार के गोकना घाट का निरीक्षण किया और जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने अधिकारियों को आदेश दिया की घाटों की साफ-सफाई शौचालय व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए और कहां की किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एफबीआरएफ और गोताखोरों की टीम मुस्तैद रहेगी ।






