अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने टांडा में किया बुनकर समाज से संवाद

लखनऊ:अम्बेडकरनगर जनपद के टांडा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री दानिश आज़ाद अंसारी जी ने “#बुनकरकीबात” कार्यक्रम के अंतर्गत पसमांदा-बुनकर समाज के प्रतिनिधियों एवं बुनकर समुदाय के लोगों से संवाद किया। इस अवसर पर क्षेत्र के हज़ारों बुनकरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मंत्री दानिश आजाद अंसारी जी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बुनकरों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि “श्री अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम विद्युत फ्लैट रेट योजना” के माध्यम से सरकार बुनकरों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करा रही है, जिससे उनके व्यवसाय को नई ऊर्जा मिली है। मंत्री ने कहा कि पसमांदा-बुनकर समाज द्वारा बिजली के फ्लैट रेट को और कम किए जाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार किया है, और इस दिशा में सरकार शीघ्र ही ठोस निर्णय लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएँ चलाना नहीं, बल्कि हर बुनकर परिवार को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देना है। मंत्री ने यह भी बताया कि बुनकर कार्ड योजना, बुनकर सौर ऊर्जा योजना, तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकार बुनकरों को वित्तीय सहायता और तकनीकी सशक्तिकरण प्रदान कर रही है। उन्होंने सभी बुनकरों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और प्रदेश की आर्थिक प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपस्थित बुनकर समाज के प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने सरकार की योजनाओं की सराहना की तथा माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

Related Posts

लखनऊ चलो अभियान: शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का 12 नवम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन

औरैया। जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 12 नवम्बर को लखनऊ के मा० शिक्षा निदेशक कार्यालय, 18 पार्क में एक विशाल…

माध्यमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के जिलाअध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य से मिला।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *