कोसी में शुरू होगी प्रदेश के सबसे बडी एयर सेपरेशन यूनिट
-कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, मुख्य सचिव करेंगे उद्घाटन, डीएम, एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
कोसीकलां। फ्रांस की बहुराष्ट्रीय कंपनी एयर लिक्विड इंडिया कोटवन औद्योगिक क्षेत्र मे प्रदेश का सबसे बडी एयर सेपरेशन यूनिट का संचालन करने जा रही है। 350 करोड़ की लागत से बना यह प्लांट प्रतिदिन 300 टन ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा, जो कि चिकित्सा और औद्योगिक में इस्तेमाल होगी। देश के बड़े प्लांटों में शामिल इस इकाई का बुधवार को प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह करेगे। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे ने तैयारियों का जायजा लिया। एयर लिक्विड इंडिया देश भर में एयर सेपरशन यूनिट का संचालन कर रहा है। कोटवन औद्योगिक क्षेत्र में छठवां प्लांट बनकर तैयार हैँ। प्लांट ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और आर्गन का व्यावसायिक उत्पादन करेगा। जो कि स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा ऑटोमोटिव मैटल फैबरिकेशन, हीट ट्रीटमेंट, फोटोवोल्टिक और इलैक्ट्रिोनिक्स में प्रयोग की जाएगी। तीन राज्यो की सीमाओं पर स्थापित हो रहे इस प्लांट की स्थापना की घोषणा कोरोना की दूसरी लहर के बाद की गई थी। यह प्लांट दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा। बुधवार को गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उद्घाटन करेगें। सीएम योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली रूप से समारोह में हिस्सा लेगें। मंगलवार की दोपहर में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे, एसडीएम श्वेता सिंह, सीओ आशीष शर्मा ने अधीनस्थों के साथ प्लांट में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। प्लांट के एचआर रिषीनाथ सिंह ने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।