छह महीने बाद भी नहीं मिला शिक्षा मित्र व अनुदेशक को समर कैम्प का मानदेय, खाली गयी दीवाली


व्यूरो चीफ,अनिल अवस्थी
औरैया, बेशिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे बच्चों क़ो गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण देने एवं उन के शारीरिक,बौद्धिक, मानसिक योग्यता बनी रहे के विभिन्न प्रशिक्षण में इस वर्ष नया प्रयोग किया गया जिसका नाम रखा गया समर कैम्प, यह माह मई की भीषण तपती धूप में 20अप्रैल से प्रारम्भ कर 10 मई क़ो समाप्त हुआ, लेकिन कार्यक्रम क़ो शुरू करने से पहले अनुदेशक व शिक्षा मित्रों क़ो देने के लिए मानदेय धनराशि की व्यवस्था नहीं की गयी, उस का कारण आज 5 माह बाद दशहरा, दीपावली, छठ पूजा खाली हाथ बीतने के बाद भी समर कैम्प का मानदेय भुगतान आज तक नहीं मिला,
सरकार ने अपने मजबूत बेतन भोगियो क़ो बोनस जैसा गिफ्ट दिया वहीँ समर कैम्प वालों क़ो उनकी मेहनत का मानदेय भी नहीं दिया जब कि इस माह का इन्हे नियमित मानदेय भी नहीं दिया जाता, अगस्त माह का मानदेय दीपावली के 17/18 अक्टूबर क़ो भेजा जबकि 19 की दीपावली थी,इन शोषित मानदेय कर्मियों का मानदेय बढ़ाना तो दूर की बात माह में सही समय पर मानदेय भी नहीं दिया जाता है, दीपावली के कुछ दिन पहले बी एस ए कार्यालय के सम्बंधित बाबू से बात करने पर कहा था कि एक दो दिन में उपस्थिति आये ही मानदेय खातों में डाल दिया जायेगा, जिसे इतने दिन बीत गयी, पूछने पी बताते है कि बिल बन गया है, कोई कहता बैंक में भेज दिया, कोई कहता ग्रांड नहीं आये, आखिर कब होगा अल्प मानदेय पर काम करने वाले शिक्षा मित्र, अनुदेशको का मानदेय भुगतान, क्या इन लोगो क़ो धरना प्रदर्शन, के लिए मजबूर किया जा रहा या व्यर्थ परेशान, अतः जल्द से जल्द समर कैम्प के मानदेय का भुगतान किया जाय, जिससे अपनी रोजी रोटी अच्छे से चला सके l

Related Posts

लखनऊ चलो अभियान: शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ का 12 नवम्बर को विशाल धरना प्रदर्शन

औरैया। जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 12 नवम्बर को लखनऊ के मा० शिक्षा निदेशक कार्यालय, 18 पार्क में एक विशाल…

माध्यमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से मिला

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के जिलाअध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य से मिला।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *