केएमयू में सम्पन्न हुआ एमबीबीएस-2025 बैच का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

शिक्षा-संस्कार के साथ डाक्टर बनकर दुनिया में नाम करें रोशन : किशन चौधरी

संस्कार, शिक्षा और बेहतर करियर के लिए कटिवद्ध है केएम विश्वविद्यालय : कुलाधिपति

नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों ने किया केएम विश्वविद्यालय पर आधारित फिल्म का अवलोकन

आपकी मेहनत ही आपको कामयाब चिकित्सक बनायेगी : कुलपति

केएम विवि में प्रत्येक छात्र को शिक्षा और संस्कार दोनों प्रदान किए जाते : कुलसचिव

मेडीकल सबजेक्ट अलग है, प्रतिदिन पढ़ाई करें, आपके जीवन में परीक्षाएं होती रहेंगी : प्राचार्य

मथुरा। केएम विश्वविद्यालय में एमबीबीएस 2025 बैच में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद, चांसलर सलाहाकार एसपी गोस्वामी व एमबीबीएस नामांकन छात्रा जहानवी पटेल के पिता मिलन पटेल और माता शुभांगनी पटेल ने मां सरस्वती वंदना के बीच भगवान गणेश व मां सरस्वती के छायाचित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक और समस्त फैकल्टी के एचओडी व सदस्य मौजूद रहे। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने केएम विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर आधारित सूक्ष्म फिल्म का अवलोकन किया व अपना परिचय साझा किया।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को राधे-राधे और बांकेबिहारी जी की जयकारे के साथ संबोधन शुरू किया उन्होंने कहा कि ब्रज भूमि में मेडीकल लाइन की शुरूआत ही ठाकुरजी का आशीर्वाद मिलना होता है, उन्होंने विश्वास दिलाया केएम हर बच्चे को संस्कार, शिक्षा और बेहतर करियर के लिए कटिवद्ध है, यहां रैकिंग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। पढ़ाई के साथ संस्कार जरूरी है, कामयाब व्यक्ति के अंदर शिक्षा-संस्कार होते है। मां बाप का आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता। इसलिए जब कभी भी परेशान या चिंता में हो तो मां बाप से संपर्क करें, उनसे वार्ता करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी। उन्होंने श्रीराम के गुरूकुल जीवन पर, श्रीकृष्ण के गोकुल छोड़ने के चरित्र पर प्रकाश डाला और मां-बाप के आशीर्वाद का महत्व नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एनसी प्रजापति ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा एमबीबीएस की यात्रा कठिन है लेकिन प्रेरणादायी है, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉयोलॉजी की पढ़ाई से हटकर अलग पढ़ाई अब आपकी शुरू होगी, आपकी मेहनत ही आपको कामयाब चिकित्सक बनायेगी, जिसके लिए हर संभव शैक्षणिक व नैतिक सहयोग आपको हम प्रदान करेंगे। इस दौरान उन्होंने एकलव्य का उदाहरण साझा किया।
रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह ने अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा केएम विश्वविद्यालय शिक्षा का संस्थान ही नहीं बल्कि एक परिवार है, जिसमें प्रत्येक छात्र को शिक्षा और संस्कार दोनों प्रदान किए जाते हैं, यहां प्राध्यापकों द्वारा प्रत्येक छात्र एवं छात्रा का सही मार्गदर्शन करने के साथ उनमें नैतिक एवं भावनात्मक बदलाव लाने के भी प्रयास किए जाते हैं। आप अनुशासन में रहकर सिर्फ डाक्टरी पढ़ाई पर ध्यान दें।
मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने सभी नामांकन छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा आपकी यात्रा अब शुरू हो गई है, जो मेडीकल सबजेक्ट अलग है, प्रतिदिन पढ़ाई करें, आपके जीवन में परीक्षाएं होती रहेंगी, दिमाग, तन, मन, धन की भावनाओं से परिपूर्ण होकर डाक्टर बनना गौरव की बात है।
मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद ने नव प्रवेशित छात्रों का बैलकम करते हुए कहा चिकित्स का पेशा चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद हमारा समाज उसे सेवाभाव के लिए भगवान तुल्य मानता है लेकिन यह तभी संभव है जब हम एक अच्छे और कुशल चिकित्सक के रूप में पीड़ित मानवता की सेवा करें।
ओरिएंटेशन प्रोग्राम को एनाटॉमी विभाग के डा. वीरेन्द्र निम, डा. हरिनारायण यादव, डा. पूजा पारिख, डा. दीपांश सक्सैना, डा. नन्दीश तथा फिजोलॉजी के विभागध्यक्ष डा. पी. भारती, डा. संतोष, डा. वंदीनी, बॉयोकैमिस्ट्री से डा. विकास सक्सैना, डा. अमर सिंह, डा. जया, डा.पंकज, डा. अशोक, डा. अभिनाश, फार्मासिस्ट से डा. अभिनाश, एफएमटी के एचओडी डा. शरद अग्रवाल, डा. तारीक वली, एमआईसीएन से डा. दिनेश कुमार, पीएसएम से डा. मनोज, डा. विनय, नेत्र रोग विभागध्यक्ष डा. एमके तनेजा, सर्जरी विभाग से डा. यशपाल जिंदल, सीईओ समीक्षा भारद्वाज ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को संस्थान के विभिन्न विभागों से परिचित कराने के साथ कोर्स संबंधित जानकारी साझा की। धन्यवाद ज्ञापन डा. पूजा पारिख तथा मंच का कुशल संचालन डा. बिन्नी, डा. अक्षत तथा एमबीबीएस 2021 बैच की छात्रा कासिस ने किया।

Related Posts

गंगा आरती के साथ शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेला व गंगा स्नान

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय मंगलवार को गोकना घाट पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर…

गोकना घाट पर कल्पवास को पहुंचने लगे श्रद्धालु

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला कीरिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। कल्पवास के लिए निकले श्रद्धालुओं का अलग अलग जत्था गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर पहुंचने और बैल गाड़ियों गड़गड़ाहट से कार्तिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *