जीरो पॉवर्टी में चिन्हित लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत सभी योजनाओं से संतृप्त करें

पंचायत सचिव प्रशिक्षण के बिंदुओं पर संबंधित विभागों से समन्वय कर अपने ग्राम का विवरण पोर्टल पर करें अंकित।

शासन द्वारा संचालित योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर पहुंचाते हुए अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को करें लाभान्वित।

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी

औरैया 04 नवम्बर 2025- शासन द्वारा जीरो पॉवर्टी योजना में चिन्हित लाभार्थियों को अगले तीन दिवस में अंत्योदय पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत राशन कार्ड बनाकर योजना से किया जाए लाभान्वित साथ ही आवास योजना के अंतर्गत जीरो पॉवर्टी में चिन्हित लाभार्थियों का सर्वे के साथ-साथ सत्यापन कराते हुए प्राथमिकता के आधार पर शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष उन्हें आवास दिए जाएं। जिससे उनके सामाजिक जीवन में दृढ़ता आए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत पी0 ए0 आई0 संस्करण 1.0 प्रसार तथा पी0 ए0 आई0 2.0 हेतु गठित जनपद स्तरीय व विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान दिए। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिए कि उनकी आजीविका एवं आय में वृद्धि के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उन्हें लाभान्वित किया जाए जिससे वह आर्थिक स्तर पर भी सुदृढ हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का मतलब सिर्फ बीमार व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं देना ही नहीं है बल्कि ग्रामीणों को स्वस्थ शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी कार्य करने हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर पोषण वाटिकाओं का निर्माण कराते हुए उनके उपयोग के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया जाए जिससे उन्हें कुपोषित होने से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने जल निगम (ग्रामीण) को निर्देश दिए कि मार्च 2026 तक ग्रामीण अंचल के प्रत्येक घर में हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए साथ ही साथ समय-समय पर जांच आदि भी कराई जाए जिससे समय रहते जल जनित रोगों की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से ग्राम स्तर पर कार्यरत ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी पंचायत में पंचायत भवनों में क्रियाशील सुविधा केन्द्रो के माध्यम से ग्रामीणों को आवश्यक जनउपयोगी सुविधा प्रदान की जाएं साथ ही साथ जनसुनवाई भी की जाए जिससे ग्रामीणों की समस्या का निराकरण ग्राम स्तर पर भी हो सके तथा प्राप्त शिकायतों को जनसुनवाई पंजिका में भी अंकित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि वह ग्राम स्तर पर सूचनाओं का पोर्टल पर सही वह शुद्ध विवरण अंकित कराने में पंचायत सचिवों का यथा संभव सहयोग करें।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर विकास एवं ग्रामीणों के उन्नयन हेतु चिन्हित 09 थीमों पर कार्य योजना बनाते हुए कार्य किये जा रहे हैं।
प्रशिक्षण द्वारा पंचायत में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका, स्वस्थ्य पंचायत, बाल हितैसी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत ,आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्यायपूर्ण संगत पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैसी पंचायत पर सभी सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी( वि0 /रा0) अविनाश चन्द्र मौर्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

गंगा आरती के साथ शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेला व गंगा स्नान

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय मंगलवार को गोकना घाट पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर…

गोकना घाट पर कल्पवास को पहुंचने लगे श्रद्धालु

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला कीरिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। कल्पवास के लिए निकले श्रद्धालुओं का अलग अलग जत्था गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर पहुंचने और बैल गाड़ियों गड़गड़ाहट से कार्तिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *