कार्यकारिणी भंग, नई टीम जल्द होगी घोषित


ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी

राष्ट्रीय हिन्दू युवा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. ललित गुप्ता जी के निर्देश पर संगठन के पुनर्गठन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की सभी कार्यकारिणियाँ तथा जिला कार्यकारिणियाँ को तत्काल प्रभाव से 01 नवम्बर 2025 को भंग कर दिया गया है।

संगठन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय संगठन की मजबूती, अनुशासन, पारदर्शिता एवं कार्य की सक्रियता को देखते हुए लिया गया है ताकि नई कार्यकारिणी में योग्य, समर्पित एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को उचित स्थान दिया जा सके।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गुप्ता जी ने स्पष्ट किया कि संगठन की नई कार्यकारिणी बहुत जल्द घोषित की जाएगी और इसमें युवाओं को प्रमुखता दी जाएगी, जो हिन्दू एकता, संस्कृति संरक्षण और राष्ट्रहित के लिए निरंतर सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि संगठन के सिद्धांतों और उद्देश्य के अनुरूप कार्य करने वाले पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी जाएंगी। साथ ही सभी पूर्व पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे संगठन के अनुशासन का पालन करते हुए आगामी कार्यों में सहयोग बनाए रखें।

इस आदेश की जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि संगठन के अंदर यह कदम पूरी गंभीरता और विचार-विमर्श के बाद उठाया गया है। निकट भविष्य में संगठन एक नई ऊर्जावान टीम के साथ फिर से सक्रिय रूप से कार्य करेगा।

Related Posts

गंगा आरती के साथ शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा मेला व गंगा स्नान

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली । पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय मंगलवार को गोकना घाट पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर…

गोकना घाट पर कल्पवास को पहुंचने लगे श्रद्धालु

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला कीरिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। कल्पवास के लिए निकले श्रद्धालुओं का अलग अलग जत्था गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर पहुंचने और बैल गाड़ियों गड़गड़ाहट से कार्तिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *