अयाना थाना प्रभारी ने किया मेले का उद्घाटन

सेंगनपुर में तीन दिवसीय वार्षिक मेले की धूम, आस्था और उत्साह का संगम


जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। सेंगनपुर कस्बे में बुधवार से तीन दिवसीय वार्षिक मेले का शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय आस्था और लोक परंपरा से जुड़े इस मेले की शुरुआत विधिवत पूजा- अर्चना के साथ हुई, जिसमें क्षेत्रवासियों के साथ आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि अयाना थाना प्रभारी अजय कुमार ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। इस दौरान बबाईन चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह अपने दल के साथ मौजूद रहें। मेला कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत ने बताया कि सेंगनपुर का यह मेला वर्षों से क्षेत्रीय पहचान बना हुआ है। यह केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। मेला संयोजक दलबीर सिंह राजपूत के अनुसार, मेले में झूले, मिठाई की दुकानें और घरेलू सामानों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिन पर सुबह से ही भीड़ उमड़ी। बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।मेले की व्यवस्था के लिए समिति ने साफ- सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उद्घाटन के साथ ही पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया। दीप सज्जा और भजन- कीर्तन की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने बताया कि सेंगनपुर का यह मेला वर्ष भर प्रतीक्षित रहता है, जो मनोरंजन और आध्यात्मिक संतोष दोनों का अवसर प्रदान करता है।

Related Posts

संस्कृति विवि के विद्यार्थियों ने किया आगरा के होटल में शैक्षिक भ्रमण

मथुरा। संस्कृति स्कूल आफ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों का एक दल ने ग्रांड मरक्योर(एकोर होटल्स) आगरा का शैक्षिक भ्रमण किया। इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य आतिथ्य क्षेत्र के…

के.डी. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने दिया स्वस्थ समाज का संदेश

रान्हेरा के लोगों को वन हेल्थ की अवधारणा से किया जागरूकमथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आईएपीएसएम और आईसीएमआर के निर्देशन में मंगलवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *