
अखंड पाठ साहब, सबद कीर्तन के बाद देर शाम तक चला लंगर।
जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया 05 नवम्बर 2025- शहर के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा महावीर गंज में सिख धर्म के संस्थापक एवं सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाशोत्सव पर्व पर जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान गुरुद्वारा में अखंड पाठ साहब और सबद कीर्तन के आयोजन के साथ साथ श्री गुरु ग्रंथ साहब की अरदास सुनाई गई और प्रसाद का वितरण किया गया। गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सिंह एवं सचिव मनजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि श्री गुरु नानक देव जी बाल्यावस्था से ही ईश्वर के द्वारा रचे गए संसार और प्रकृति को देखकर भाव विभोर थे। 30 वर्ष की आयु में ही वह संसार भ्रमण पर निकल गए। 28000 किलोमीटर संसार भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि मनुष्य में आपसी भाईचारा की कमी है तब उन्होंने जात-पात से ऊपर उठने का संदेश दिया। हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई-भाई का उपदेश देकर उन्होंने सभी धर्म के लोगों में अपनी जगह बनाई। हमें उन्हीं के बताए पग चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।





