सतीश पाण्डेय
औरैया, पाता ग्राम पंचायत के ग्राम सहनगला में शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा सात दिवसीय श्री मदभागवत कथा का आयोजन दिनाँक 7नवम्बर से 14,नवम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें मुख्य वक्ता भगवताचार्य आचार्य मनोज अवस्थी जी व महाभारत वक्ता आचार्य पंडित शिव प्रकाश जी मिश्रा के मुखार विन्दु से आयोजित की जाएगी,कथा को आप दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक सुन सकेंगे तो वहीँ महाभारत कथा शाम 7,बजे से देर रात्रि तक सुन सकेंगे, शिव शक्ति सेवा समिति ने समस्त क्षेत्रीय जनता से अनुरोध किया है कि कथा में अपना बहुमूल्य समय दे कर कथा का श्रवण करें और कथा को भव्यता प्रदान करें l






