फफूंद रेलवे स्टेशन पर सर्दी का असर, यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी

औरैया। उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही सर्दी का असर अब परिवहन व्यवस्था पर भी साफ दिखाई देने लगा है। ठंडी हवाओं और घने कोहरे के चलते जहाँ आम जनजीवन प्रभावित है, वहीं रेल यात्राओं पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है। फफूंद रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की संख्या में भारी कमी दर्ज की जा रही है। कई ट्रेनों को आधे से भी कम यात्रियों के साथ अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ रहा है।

रेलवे स्टेशन पर जहाँ सामान्य दिनों में यात्रियों की चहल-पहल और भीड़ रहती थी, वहीं अब प्लेटफॉर्म लगभग सूने दिखाई दे रहे हैं। स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है और यात्रियों की संख्या में गिरावट से चाय-पकौड़ी विक्रेताओं और ठेला दुकानदारों की कमाई पर भी असर पड़ा है।

स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि इस समय सर्द हवाएँ और घना कोहरा लोगों को यात्रा से रोक रहा है। कई यात्री अपनी यात्राओं को या तो रद्द कर रहे हैं या फिर मौसम सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा, कई ट्रेनों के लेट चलने के कारण भी लोग सफर से परहेज़ कर रहे हैं।

कुछ स्थानीय यात्रियों ने बताया कि सुबह के समय कोहरा इतना घना रहता है कि दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे स्टेशन तक पहुँचने में भी दिक्कत होती है। “सर्दी में ट्रेनें भी घंटों देरी से आ रही हैं, इसलिए जब तक बहुत जरूरी न हो, लोग यात्रा नहीं कर रहे,” एक यात्री ने बताया।

फफूंद रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि यात्रियों की संख्या में कमी अस्थायी है। जैसे ही मौसम सामान्य होगा, वैसे ही ट्रेनों में पहले जैसी भीड़ लौट आएगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे ठंड से बचाव के लिए जरूरी कपड़े पहनकर यात्रा करें और कोहरे के कारण संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए स्टेशन समय से पहले पहुँचें।

फफूंद रेलवे स्टेशन पर अब केवल कुछ स्थानीय यात्री ही नजर आ रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर बैठे लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। स्टेशन के आसपास चाय और मूँगफली बेचने वालों का कहना है कि ठंड ने उनकी आमदनी पर भी असर डाला है क्योंकि पहले जहाँ दिनभर भीड़ लगी रहती थी, अब कभी-कभार ही यात्री दिखते हैं।

स्थानीय नागरिकों का मानना है कि दिसंबर तक तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और प्रभावित हो सकती है। वहीं कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अगर मौसम में सुधार हुआ तो ट्रेनों में एक बार फिर पहले जैसी रौनक लौट आएगी।

Related Posts

हिंदू एकता ही मेरा संकल्प है– ललित गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक, राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन

विशेष साक्षात्कार द्वारा जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी प्रश्न 1: ललित जी, सबसे पहले अपने शुरुआती जीवन के बारे में बताइए।उत्तर: मेरा जन्म शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा में हुआ।…

कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के उपलक्ष में देवकली मंदिर परिसर में लगाया गया विधिक सहायता हेल्प डेस्क।

जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थीऔरैया 06 नवम्बर 2025- मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया मंयक चौहान के निर्देशानुसार कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *